अभिगम्यता बयान
हम यह सुनिश्चित करने में प्रतिबद्ध हैं कि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की साइट दक्षता या प्रौद्योगिकी या यंत्र के बगैर सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो सकती है । इसका निर्माण इस उद्देश्य के साथ हुआ है कि न्यूनतम पहुॅंच तथा उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी यह उपलब्ध हो सके । परिणामस्वरूप इस वेबसाइट को विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे डेस्क टाॅप/लेपटाॅप कंप्यूटर, वेब एनेबल मोबाइल डिवाइस, वेब फोन, पीडीए इत्यादि से भी देखा जा सकता है ।
यह सुनिश्चित करने के लिए हमने प्रयास किया है कि इस वेबसाइट पर सभी सूचनाएं विकलांग लोगों तक भी पहुॅंच सकें । उदाहरण स्वरूप अगर कोई उपभोक्ता दृश्य अक्षम है तो वह असिस्टिव टेकनाॅलोजी जैसे कि स्क्रीन रीडर्स तथा स्क्रीन मेग्निफायर्स का प्रयोग कर इस वेबसाइट को देख सकता है । हमारा उद्देश्य है कि हम शिकायत तथा उसके निवारण सिद्धांत का पालन करें जो कि यूजेबिल्टी तथा यूनीवसर्ल डिजाइन है । जिसके मदद से सभी उपभोक्ता इस वेबसाइट पर आ सकतेे हैं ।
यह वेबसाइट वल्र्ड वाइड वे काॅन्साॅर्टियम द्वारा निर्धारित वेब कांटेंट एक्सेसिबिलिटी 2.0 तथा भारत सरकार की वेब साइट मार्गदर्शिका के अनुसार तैयार की गई है । इस वेबसाइट के भाव में सूचनाएं बाहरी वेबसाइटों के लिंक से उपलब्ध कराई गई हैं । यह बाहरी वेबसाइट संबंधित विभागों द्वारा रखी जाती हैं जो इन साइटों तक पहुॅच होने के लिये जिम्मेदार है ।
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद सतत प्रयासी है कि उसकी वेबसाइट विकलांग लोगों को भी उपलब्ध हो सके । तथापि वर्तमान में पोर्टेबल डाक्यूमेंट फाॅरमैट फाइल इस पहुॅंच में नहीं है । इसके अतिरिक्त हिन्दी भाषा में उपलब्ध सूचनाएं भी पहुॅंच में नहीं है ।
अगर आपके इस पोर्टल पर कोई भी समस्या या सुझाव हों तो कृपया हमें लिखें ताकि हम इस संबंध में मदद कर सकें । कृपया हमें समस्या के साथ अपना सम्पर्क नम्बर भी भेजें ।
एक्सेसिबिलिटी विशेषताएं
साइट की सुलभता
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का प्रयास है कि वह सुलभ तथा प्रयोग करने योग्य उत्पाद हरेक के लिये उपलब्ध करा सके । इसके लिए हमने वेबसाइट को वेब एक्सेसिबिलिटी ।। ॅ3ब्ष्े, के मानको के अनुरूप तथा वेब काॅन्टेंट एक्सेसिबिलिटी गाइड लाइन्स तथा वेब एक्सेसिबिलिटी इनिशिएटिव केे अनुसार तैयार किया गया है । अगर आपको हमारी वेबसाइट प्रयोग करने में कोई समस्या हो तो कृपया हमसे सम्पर्क करें और हमारा प्रयास होगा कि हम आपकी जरूरतों को देख सकें ।
एडजस्टिंग टेक्स्ट साइज़ विद ब्राउज़र
फाॅन्ट का बड़ा या छोटा होना प्रत्येक ब्राउज़र तथा आॅपरेटिंग सिस्टम में होता है । उपयोगी ब्राउज़र या आॅपरेटिंग सिस्टम पर फाॅन्ट को बड़ा या छोटा करने के लिए निम्नलिखित अनुदेशों का पालन करें ।
आॅपरेटिंग सिस्टम | ब्राउज़र | निर्देश |
Windows | Internet Explorer 6+ | View > Text Size |
Windows | Mozilla Firefox 1+ | View > Text Size |
Windows | Opera 7+ | View > Zoom |
Mac OS X | Safari | View > Text Size |
Mac OS X | Internet Explorer 5+ | View > Text Zoom |
Mac OS X | Mozilla | View > Text Size |
अन्य एक्सेसिबिलिटी सुविधाएं
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की वेबसाइट पर पहुॅंच आसान बनाने के लिये निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं
स्किप टू मेन काॅन्टेंटः-आप पेज़ के मेन काॅन्टेंट तक पहुॅंच सकते हैं । बिना नवीगेशन के प्रयोग से जो कि की बोर्ड द्वारा उपलब्ध है ।
गो टू नेवीगेशनः- इस राह आप पेज़ के मेन नेविगेशन तक जल्द पहुॅंच सकते है। बिना नेविगेशन के प्रयोग से जो कि की बोर्ड द्वारा उपलब्ध है ।
डिस्क्र्रिप्टिव लिंक टेस्टः- डिस्क्रिप्टिव फेसिज़ के बदले छोटे-छोटे फेस जैसे रीड बोर्ड और क्लिक हेअर दिये गये हैं । इसके अतिरिक्त अगर लिंक वेबसाइट पर नयी वेबसाइट खुलती है तो भी डिस्क्रिप्टिव समान ही रहेंगे ।
आइडेंटिफिकेशन आॅफ फाइल टाइप एंड फाइल साइजः- वैकल्पिक फाइल टाइप की सूचना जैसे पीडीएफ, वर्ड, एक्सल आदि फाइल साहज़़ के साथ ही लिंक पर उपलब्ध है ताकि पहुॅंच आसान हो सके । इसके अतिरिक्त लिंक के साथ अतिरिक्त फाॅन्ट विभिन्न फाइलों के लिये उपलब्ध हैं । इससे उपभोक्ताओं को पहुॅंच में आसानी होगी । उदाहरण स्वरूप अगर लिंक पीडीएफ फाइल का है तो लिंक का टेस्ट बतायेगा कि फाइल का साइज़ तथा टाइप क्या है ।
टेबल हैडर्सः-टेबल हैडिंग प्रत्येक पंक्ति के कोर्रेस्पोंडिंग सेल के साथ चिंहित तथा साथ है । इससे उपभोक्ता को काॅलम तथा लाइन को ढूॅंढने में आसानी होगी ।
हैडिंगः-वेब पेज इस प्रकार से डिजाइन है कि उसमें दिये गये हैडिंग तथा सब हैडिंग स्पष्ट दिखाई दें भ्2 मेन हैडिंग को दिखाता है जबकि भ्3 सब हैडिंग को दिखाता है ।
टाइटलः-प्रत्येक वेब पेज को एक समुचित नाम दिया गया है ताकि उसे तथा उसकी दी गई जानकारी को समझना आसान हो सके ।
अल्टेरनेट टैक्स्टः- देखने में असमर्थ उपभोक्ताओं के लिए किसी आकृति का संक्षिप्त विवरण उपलब्ध कराया जा सके । अगर आप ऐसे ब्राउज़र की मदद ले रहे हैं जहाॅं सिर्फ टैक्स्ट ही है या आकृति गायब कर दी गई है, तो भी आपको आकृति के बारे में अल्टेरनेट टैक्स्ट मिल जायेगा । इसकेे अतिरिक्त कुछ ब्राउज़र्स को कुछ टूूलट्रिप के रूप में अल्टेरनेट टैक्स्ट मिल जायेगा । जब भी माउज प्रिन्ट पाॅइन्टर आकृति के ऊपर आयेगा ।
एक्सप्लिस्ट फाॅर्म लेबल एसोसिशनः- यह लेबल संबंधित नियंत्रों को दर्शाता है जैसे टैक्स्ट बाॅक्स, चैक बाॅक्स, रेडियो बटन तथा ड्राॅप डाउन लिस्ट । इससे उपभोक्ता को प्रपत्र पर नियंत्रण करने में आसानी होगी ।
फाॅर्म इंस्ट्रक्शनस एंड एरर्सः- जब भी उपभोक्ता प्रपत्र को देख रहे होते हैं तथा उसे भर रहें होते हैं तभी गतिशील रूप से इंस्ट्रक्शन एंड एरर्स मैसेज प्रदर्शित होते रहते हैं । यह सुनिश्चित करने के लिये कि उपभोक्ताओं ने इस महत्वपूर्ण प्रपत्र की सूचना को पढ़ लिया है, इसे दोबारा दर्शाया जाता है ।
कंसिस्टंेट नेविगेशन मैकेनिज़्मः- वेबसाइट पे नेविगेशन केे कंसिस्टेंट मीनस तथा प्रेजेन्टेशन के स्टाइल दिखाये गये हें ।
की-बोर्ड स्पोर्टः- वेबसाइट पर की-बोर्ड मदद टैब तथा शिफ्ट प्लस की-बोर्ड की सहायता से ली जा सकती है ।
कस्टमाइज्ड टैक्स्ट साइज़ः- वेब पेज के टैक्स्ट के आकार को बदला जा सकता है । या तो ब्राउज़र्स की मदद से या हर पेज के शुरू में दिये गये टैक्स्ट साइज को क्लिक करके ।